पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
संकल्प परियोजना तहत 23 फरवरी को डभरा के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं व शिक्षित बेरोजगारों को निजी संस्थानों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगार युवक युवती निजी क्षेत्र के अग्रणी संस्थानों में रोजगार हासिल कर सकते हैं। इस मेले में कुल 652 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
मेला में स्थानीय एवं अन्य राज्य के निजी संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उनके द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के क्वालीफिकेशन, अनुभव व कार्य कुशलता के आधार पर रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण के मयंक शुक्ला ने बताया कि स्थानीय संस्थानों के लिए साक्षात्कार मेला स्थल में नियोजकों द्वारा किया जावेगा। राज्य के बाहर नियोजन के इच्छुक युवाओं के लिए भी पंजीयन किया जावेगा। पंजीयन पश्चात पात्र युवाओं के वर्चुअल इंटरव्यू के लिए निजी संस्थानों द्वारा तिथि तय की जाएगी।
एक्जीक्यूटिव समेत सुपरवाइजर के पद - सेल्स ऑफिसर एग्रीक्लचर, सेल्स इक्जीक्यूटीव, सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, काउंसलर, टेक्नीशियन (इलेक्ट्रीकल एवं आटोमोटीव), नर्सिंग असीस्टेंट, स्टॉफ नर्स एवं ट्रेनर के कुल 652 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया की जाएगी। भर्ती के लिए 8वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर डिग्री योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
आईटीआई पास युवाओं को साढ़े 10 हजार छात्रवृत्ति
मारुति सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत दो साल के लिए 10 हजार 6 सौ रुपए मासिक स्टाइपन के साथ एनसीवीटी (आईटीआई,आटोमोटीव मेन्यूफेक्चरिंग के समकक्ष) काम लेगी। रोजगार वंचित ग्रामीण युवा इसके लिए पंजीयन करा सकते हैं। यह पद 18 से 20 वर्ष के पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं पास युवा इसके लिए पात्र होंगें। चयनित अभ्यर्थियों को भोजन व आवास की व्यवस्था, चिकित्सा बीमा की सुविधा कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। इच्छुक युवा अपना पंजीयन रोजगार मेला स्थल में करा सकते है। पंजीयन के बाद साक्षात्कार फिर युवाओं का चयन किया जाएगा।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.