पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रबंधकारिणी सभा की वर्चुअल बैठक में शिक्षकों के सेवा लाभ एवं शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई है। फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, जांजगीर जिला अध्यक्ष शरद कुमार राठौर एवं प्रांतीय महामंत्री भीषम प्रसाद राठौर ने बताया कि बैठक में शामिल फेडरेशन के पदाधिकारियों का मत है कि कोरोनाकाल में शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था नीति से विद्यार्थियों को प्रभावी लाभ नहीं मिला है। शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत फेडरेशन ने दूरदर्शन के माध्यम से कक्षाओं के संचालन का सुझाव दिया था। जिला अध्यक्ष शरद कुमार राठौर ने बताया कि ऑनलाइन क्लास से डाटा पैक और एंड्राइड मोबाइल के अनुपलब्धता के कारण सीमित विद्यार्थी ही विषयवार पढ़ाई कर पा रहे हैं। गली-मोहल्ला में क्लास लगाने से तो शाला भवन में क्लास लगाना ज्यादा सुरक्षित है। माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के विषयवार पढ़ाई व्यवस्था को पटरी पर लाने सरकार स्कूल खोलने का निर्णय लेना चाहिए। असाइनमेंट के जरिए, बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के ज्ञान का मूल्यांकन नहीं होगा। होनहार विद्यार्थियों के लर्निंग स्किल एवं क्षमता का पैमाना निर्धारित किये जाने की आवश्यकता है। पढ़ाई जब ठीक से नहीं हुई तो परीक्षा कैसे होगी। उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का प्रस्ताव दिया था। पुराने हिंदी माध्यम स्कूलों में ही इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ स्कूल भी खुले, लेकिन शिक्षा विभाग ने अप्रत्याशित निर्णय लेते हुए विभागीय सेटअप में स्वीकृत पदों में उक्त विद्यालय में स्वीकृत प्राचार्य, व्याख्याता,उच्च वर्ग शिक्षक,व्यायाम शिक्षक,प्रधान पाठकों सहित कार्यालयीन पदों को समाप्त कर दिया है। स्कूलों का संचालन एक पंजीकृत समिति को देकर एक प्रकार से निजीकरण कर दिया गया है।
पद समाप्त होने की आशंका जताई पदाधिकारियों ने
जिलाध्यक्ष शरद कुमार राठौर ने बताया कि प्रदेश के 146 ब्लॉकों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की तैयारी है। नीति अनुसार विद्यालयों के प्राचार्य 186 पद,व्याख्याता के न्यूनतम 1116,उच्च वर्ग शिक्षक के 1116 पद, प्रधानपाठक मिडिल एवं प्राथमिक के 186+186 = 372 पद, लेखापाल/सहायक ग्रेड 2 एवं ग्रेड 3 के स्वीकृत पद समाप्त किया जा रहा है। फेडरेशन के कहना है कि स्वीकृत पदों को समाप्त करने से जहाँ सभी संवर्ग में पदोन्नति के पद समाप्त हो रहे हैं,वहीं प्रतिनियुक्ति से वापसी होने की स्थिति में पद उपलब्ध नहीं रहेगा।
नियाय पाती का तीसरा चरण होगा शुरू
प्रांतीय प्रबंधकारिणी के निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन नियाय पाती अभियान के तीसरे चरण का आंदोलन करेगा। इस चरण में जनप्रतिनिधियों से संपर्क कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के आत्मघाती निर्णयों की जानकारी युक्त ज्ञापन दिया जायेगा।जिसका शुरुआत मुख्यमंत्री से किया जाएगा।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.