मातम में बदली खुशियां:बच्चा होने की खुशी में मिठाई लेने गया था युवक, लेकर लौटा तो गाड़ी ने मार दी टक्कर; मौके पर ही मौत

जांजगीरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। - Dainik Bhaskar
सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वो उसकी भाभी का बच्चा होने की खुशी में मिठाई लेने गया था। मिठाई लेकर जैसे ही लौटा तो उसकी बाइक को किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा बलौदा थाना क्षेत्र में हुआ है।

बिलासपुर के कुली गांव का रहने वाला सुरेंद्र सिंह(27) के भाई नरेंद्र सिंह की पत्नी का बलौदा के अस्पताल में बच्चा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही सुरेंद्र बलौदा पहुंचा था। यहां पहुंचने के बाद वह अपने भाई के साथ बाइक में मार्केट में मिठाई लेने गया था।

बताया जा रहा है कि मिठाई लेने के पहले ही नरेंद्र सिंह किसी काम से उतर गया था और सुरेंद्र मिठाई लेने दुकान गया था। सुरेंद्र जैसे ही मिठाई लेकर लौट रहा था। उसी दौरान किसी गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सुरेंद्र जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पास में भीड़ लग गई। जिसके बाद नरेंद्र को इस बात की जानकारी लगी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग निकला है।

घटना के बाद सुरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया है कि सुरेंद्र का भाई अपनी पत्नी को लेकर जांजगीर के बलौदा इलाके में ही पिछले कुछ समय से रह रहा था।

खबरें और भी हैं...