डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन यानी डीएलएड की परीक्षा की तारीख तय हो गई है। 30 जुलाई से परीक्षा शुरू होगी और 7 अगस्त तक चलेगी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद पहली बार ऑफलाइन मोड में एग्जाम होगा। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा की समय-सारणी जारी की। डीएलएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी। पहली पाली में सुबह 8 बजे से डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी। जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 1.30 बजे से होगी। कुछ दिनों में प्रवेश पत्र जारी होंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.