एडमिशन:पॉलीटेक्निक की सीटों में प्रवेश के लिए होगा टेस्ट

जशपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कामधेनु विश्वविद्यालय से संचालित डेयरी, फीशरी और वेटरनरी पॉलीटेक्निक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। इसके माध्यम से पॉलीटेक्निक की 450 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। पिछले साल कोविड-19 के संक्रमण के कारण 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया गया था। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने कामधेनु विवि से प्रवेश परीक्षा के लिए प्रस्ताव मंगाया है।

इसके बाद यहां संचालित कोर्स के लिए नए सिरे प्रवेश के नियमावली तैयार किए जा रहे हैं। वर्ष 2019-20 में भी पीवीटी के जरिए ही पॉलीटेक्निक कोर्स में प्रवेश दिया गया था। कामधेनु विवि से संचालित पॉलीटेक्निक कोर्स में बेमेतरा, तखतपुर, राजपुर धमधा, जगदलपुर, सूरजपुर, महासमुंद और राजनांदगांव में संचालित हैं।

इसमें दुग्ध प्रौद्योगिकी, मछली पालन और पशुपालन की पढ़ाई के बाद डिप्लोमा की उपाधि दी जाती है। पुन: पुराने नियम से प्रवेश देने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। इसे विद्या परिषद में रखा जाएगा। वहां इस पर मुहर लगाने के बाद कार्य परिषद में रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं...