आज घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें:5 सड़कें होंगी वन-वे, 7 जगहों पर ही पार्किंग, दिनों तक इसी व्यवस्था का पालन करना होगा

रायगढ़8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
त्योहारी भीड़ की वजह से शहर की सड़कों पर इस तरह लगने लगा है जाम। - Dainik Bhaskar
त्योहारी भीड़ की वजह से शहर की सड़कों पर इस तरह लगने लगा है जाम।

दीपावली के पहले मार्केट में खरीदारी करने के लिए लोग पहुंच रहे है, ऐसे में शहर के हर प्रमुख चौक चौराहों और प्रमुख सड़कों में भीड़ उमड़ रही है। इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, सुभाष चौक से हंडी चौक जाने वाली सड़क, नगर निगम सामने, बुजी भवन सहित कई जगहों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है।

ऐसे हालातों में अब ट्रैफिक पुलिस ने त्याेहारों को देखते हुए ट्रैफिक रूट प्लान तैयार कर लिया है। तीन दिनों में इन रूट चार्ट पालन किया जाएगा। गुरुवार को भी खरीदारी करने आए लोगों की भीड़ से लंबा जाम लग गया था। गांधी प्रतिमा, गोगा राइस मिल से ओवरब्रिज, हंडी चौक, अग्रसेन चौक, गद्दी चौक फोर व्हीलर गाड़ियां प्रतिबंधित होगी।

यहां से गुजरें तो यह जरूर पढ़ें
​​​​​
एकांकी रोड-
ट्रैफिक विभाग द्वारा ट्रैफिक व्यवस्थित रखने के लिए वन-वे घोषित कर दिया जाएगा, जिसमें हंडी चौक से हटरी चौक रोड में प्रवेश प्रतिबंधित होगा, गौरीशंकर मंदिर तिराहा से न्यू मार्केट तिराहा, केवड़ाबाड़ी चौक से हटरी चौक मार्ग, गौरीशंकर मंदिर चौक से न्यू मार्केट तिराहा, मालधक्का तिराहा से गांधी प्रतिमा तिराहा प्रवेश होगा।

डायवर्सन पाइंट- गांधी प्रतिमा, रेलवे स्टेशन चौक, शहीद चौक, गोगा राइस मिल, गद्दी चौक से जाने वाली गाड़ियों में डायवर्ट किया जाएगा।

इन बाताें का ध्यान रखना होगा

  • सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के सामने वालंटियर, गार्ड तैनात करने की सलाह दी है।
  • अपने दुकानों के सामानों को दुकान से बाहर न निकालने की सलाह।
  • अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने।

यहां पर होगी पार्किंग व्यवस्था
सावड़िया बिल्डिंग कैंपस, नगर निगम प्रांगण, गर्ल्स कॉलेज रोड किनारे, गांधी गंज परिसर, नगर निगम काॅम्प्लेक्स, महिला महाविद्यालय मार्ग, श्याम टॉकिज परिसर।