ग्रामीण इलाकों में सरकार ने हर ब्लॉक में दो-दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) खोलने के निर्देश दिए हैं। रायगढ़ ब्लॉक में महज 200 मीटर की ही दूरी पर पंचायत विभाग ने दो पार्क बनाने की मंजूरी दी है। शहर से 12 किलोमीटर दूर ब्लॉक में डोंगीतराई और पंडरीपानी डब्ल्यू में रीपा खोलने की तैयारी है। एक पार्क रायगढ़ से खरसिया जाने वाली हाइवे से लगे डोगीतराई में दूसरा पार्क डोंगीतराई मुख्य सड़क से 200 मीटर दूर बनाया जा रहा है। शासन का निर्देश था कि फरवरी के अंत या 15 मार्च तक रीपा का काम पूरा कर वहां पर समूहों के माध्यम से स्व-रोजगार से जुड़े कामकाज शुरू कराना था।
पंचायत विभाग अमले लापरवाही ऐसी रही कि इन दोनों ही जगहों में अब तक निर्माण का 30 फीसदी काम हुआ है। हालांकि बताया जाता है कि जिले में पुसौर ब्लॉक के सूपा में बन रहे रीपा का काम पूरा हो चुका है। बाकी जगहों में निर्माण का काम बाकी है। सरकार 31 मार्च को पूरे प्रदेश के रूरल इंडस्ट्रियल पार्कों को मुख्यमंत्री ने उद्घाटन करने कह दिया है। ऐसे में 15 दिनों में ही काम पूरा करने पंचायत का पूरा अमला एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। दो दिन पहले प्रशासनिक अफसरों ने इसका निरीक्षण किया तो अफसरों ने उन्हें दिन-रात एक कर काम पूरा लेने का दावा किया है।
डोगीतराई के आगे पंडरीपानी डब्ल्यू में तो हड़बड़ी में काम की रफ्तार बढ़ाने के लिए गोदाम और वर्किग हॉल बनाने प्लिंथ लेवल तक काम पूरा होने के बाद अभी हड़बड़ी काम की रफ्तार बढ़ा दी। शेड लगाने की तैयारियां की जा रही है। मंगलवार को मजदूर दीवार बनाने के काम लगे थे। यहां ना तो कोई दफ्तर बन सका है और न चारों तरफ से बाउंड्रीवाॅल बनाया गया है।
डोगीतराई के आगे पंडरीपानी डब्ल्यू में तो हड़बड़ी में काम की रफ्तार बढ़ाने के लिए गोदाम और वर्किग हॉल बनाने प्लिंथ लेवल तक काम पूरा होने के बाद अभी हड़बड़ी काम की रफ्तार बढ़ा दी। शेड लगाने की तैयारियां की जा रही है। मंगलवार को मजदूर दीवार बनाने के काम लगे थे। यहां ना तो कोई दफ्तर बन सका है और न चारों तरफ से बाउंड्रीवाॅल बनाया गया है।
एक पार्क बनाने 1 करोड़ 20 लाख खर्च
हर पार्क के लिए 2-2 करोड़ रुपए का बजट दिया है। 60 फीसदी रकम इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए, 20 फीसदी मशीन, बाकी रकम टेक्निकल सपोर्ट एजेंसी, मार्केटिंग, ब्रॉडिंग जैसे काम होंगे। अभी एजेंसी तय नहीं की गई है। एक जगह रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाने 1 करोड़ 20 लाख खर्च हो रहे हैं। पार्क में स्टोर रूम बनेगा और ओपन स्पेस वर्क शेड, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए ऑफिस स्पेस आंतरिक रूप से सड़कों का निर्माण, अलग-अलग प्रोडक्ट्स बनाने हॉल के साथ सुरक्षा के लिए कमरो का निर्माण कराना है। इसके अतिरिक्त महिला व पुरुष टॉयलेट भी बनाया जाएगा।
काम भी पूरा नहीं कर पाए, अफसर व कर्मी उलझे रहे
दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) खोलने के निर्देश हैं। डोगीतराई और पंडरीपानी डब्लू में इसका निर्माण कराया जा रहा है। दोनों ही प्रोजेक्ट में काम 30 फीसदी भी पूरा नहीं हो पाया है। इसकी जिम्मेदारी पंचायतों को निर्माण एजेंसी बनाया है। पंचायत निर्माण में जुड़े लोगों कहना है कि हमें निर्माण देरी से मंजूरी मिली। फाइल को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अफसर और कर्मचारी उलझाकर रखे हैं।
"दोनो पंचायतें अलग-अलग- 200 मीटर में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क खोल सकते हैं। दोनों अलग-अलग पंचायतें है। हमने मुख्य सड़क, आसपास के इलाके में मार्केट और शहर से लगे होने की वजह से दो इंडस्ट्रियल पार्क वहां खोलने की मंजूरी दी। शासन का निर्देश भी इसी तरह का था।"
-रूपेन्द्र पटेल, सीईओ, जनपद पंचायत
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.