निगम की ढिलाई से देरी:महीनेभर पहले मिली मंजूरी, अब तक वर्कऑर्डर जारी नहीं, व्यवस्थापन की तैयारी भी शून्य

रायगढ़5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
संजय मार्केट में दुकान लगाते व्यापारी और ग्राहक। - Dainik Bhaskar
संजय मार्केट में दुकान लगाते व्यापारी और ग्राहक।

संजय मार्केट निर्माण को सरकार से मंजूरी मिले एक माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक वर्कऑर्डर के साथ ठेकेदार व नगर निगम का एग्रीमेंट ही नहीं हो पाया है। 4 माह पहले सामान्य सभा से मंजूरी मिलने के बाद उसे सरकार के पास भेजा था। पिछले माह सितंबर में सरकार ने मंजूर करने के बाद उसे निगम वापस भेज दिया, लेकिन निगम को एक माह बीत गए, ना तो उसमें संजय मार्केट को इतवारी मार्केट में व्यवस्थापन करने कोई प्लान बना पाया है और न ही उसका वर्कऑर्डर जारी कर काम शुरू करने एग्रीमेंट किया जा सका है। मार्केट में बारिश के दिनों में पानी भरने की शिकायतें रहती हैं।

अक्टूबर के इसी सप्ताह पीडब्ल्यूडी के सारे कामकाज शुरू हो जाएंगे। ऐसे में 5 दिनों के बाद सारे कामकाज शुरू कराना है। संजय मार्केट के व्यवस्थापन को लेकर निगम के अफसरों के साथ एक बैठक प्रशासन और राजस्व विभाग के अफसरों के साथ एक बैठक होनी है। बैठक अब तक नहीं हुई है। पूरे मार्केट को कैसे शिफ्ट करना है, इसके लिए प्लानिंग होनी है। इसकी शासन की मंजूरी दिलाने में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने भी रुचि दिखाई थी, तब जाकर इसमें जल्दी मंजूरी मिल पाई।

सोमवार को सरकार की मंजूरी के बाद अभी उसमें वर्कऑर्डर होना है। उसकी फाइल को नगर निगम आयुक्त को भेजी गई। इसके बाद ही वर्कआर्डर जारी हो सकेगा। संजय मार्केट को संडे मार्केट में व्यवस्थापित करने इतवारी बाजार में ही हर एक सब्जी विक्रेताओं के लिए राजस्व अमले के साथ जगह भी चिन्हांकित होना है, प्लान बनाने हैं। यह प्रक्रिया अभी नहीं हो पाई है। हालांकि निगम ने वहां जो अवैध अतिक्रमण थे, उसे हटाने के साथ सड़कें और लाइट लगा दी है।

थोक व्यापारियों के लिए अब तक जगह तय नहीं
संजय कॉम्पलेक्स में सब्जी और फल व्यापारियों को तो शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन थोक कारोबारियों को कहां भेजा जाएगा, यह अभी तय नहीं हो सका है। इन सबकी प्लानिंग होने के बाद ही विस्थापन कर ही वहां निर्माण यह सब प्रक्रिया होने में एक-डेढ़ माह का समय लगेगा। इसके बाद संजय मार्केट का काम शुरू हो सकेगा।

2024 तक काम पूरा होने की बात की जा रही
मार्केट में सब्जी कारोबारियों के लिए 556 स्टॉल, 106 दुकानें, 1500 से अधिक वाहन पार्किंग और तीन शौचालय वाले दो मंजिला कॉम्प्लेक्स बाजार का ड्राइंग डिजाइन बनाकर साल भर फाइनल हो गया। शासन की मंजूरी, टेंडर पेचीदगी की वजह से ही काम शुरू नहीं हो पाया। काम 2024 के आखिर तक पूरा होने की बात कही जा रही है।

जल्द ही जारी करेंगे वर्कऑर्डर, चल रही है प्रक्रिया
संजय मार्केट के लिए जल्द ही वर्कऑर्डर जारी कर दिया जाएगा, इसकी प्रक्रिया की जा रही है। इसी हफ्ते में यह प्रक्रिया होने की उम्मीद है। एग्रीमेंट होना है, व्यवस्थापन के लिए इसका प्लान तैयार कर दिया जाएगा। -एनएन उपाध्याय, ईई, नगर निगम

खबरें और भी हैं...