मई से केजीएच में चल रहे स्त्री व शिशु रोग विभाग को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में शिफ्ट कर संचालन शुरू कर दिया गया है। यहां मरीजों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने एमसीएच अस्पताल तक सिटी बस शुरू करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिए। कलेक्टर ने आरटीओ से कहा है कि अस्पताल तक ऑटो से परिवहन का किराया भी निर्धारित कराया जाए।
कलेक्टर ने बैठक में संस्थागत प्रसव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जिन अस्पतालों में फर्स्ट रेफरल यूनिट के तहत महिला चिकित्सकों की पोस्टिंग की है उन्हें अनिवार्य रूप से मुख्यालय में रहते हुए अपनी ड्यूटी करनी है, ताकि डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को प्रसव में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। जिले के विभिन्न अस्पतालों में पोस्टेड आरएमए तथा एएनएम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिन अस्पतालों में मानव संसाधन की आवश्यकता है वहां अतिरिक्त मैन पॉवर वाली जगहों से स्टाफ को अस्पताल में भेजने के निर्देश दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.