रायगढ़ में सोमवार रात भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पार्टी की शंखनाद परिवर्तन पदयात्रा को जनता का भारी जनसमर्थन मिला है। राज्य सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, सड़कों की दुर्दशा और प्रधानमंत्री आवास छीने जाने के विरोध में घरघोड़ा से रायगढ़ तक भारतीय जनता पार्टी ने शंखनाद परिवर्तन पदयात्रा निकाली थी।
पदयात्रा के आखिरी दिन सोमवार रात 8 बजे बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि आंदोलन में शामिल भीड़ दिखाती है कि वो भी परिवर्तन के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए नगाड़ा बजाने, कलेक्ट्रेट घेराव और गिरफ्तारी देने के बाद जनहित के मुद्दों को लेकर बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे। अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम लोगों की आवाज बनेगी।
प्रेसवार्ता में अरुण साव ने कहा कि राजधानी रायपुर में हुए दो बड़े आंदोलन से भाजपा और मजबूत हुई है। युवाओं के मुद्दों को लेकर हल्लाबोल आंदोलन किया गया था, जिसमें सीएम कार्यालय का घेराव शामिल था। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन से भी कार्यकर्ता रिचार्ज हो गए हैं। अब घरघोड़ा से 42 किलोमीटर की तीन दिवसीय पदयात्रा कर हमने परिवर्तन के लिए शंखनाद कर दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 4 साल में सड़कों की रखरखाव का कोई काम नहीं हुआ है। इससे सड़कें जर्जर हो गई हैं और लगातार हादसे हो रहे हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने 4 बरस के कार्यकाल में एक भी वादा पूरा नहीं किया। जबकि, जनता को विश्वास दिलाने ये लोग गंगाजल लेकर भी कसमें खा चुके हैं। राज्य सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में रोजगार का वादा किया, पर किसी को रोजगार नहीं मिली, शराबबंदी का वादा भी नहीं निभाया। महिला स्व सहायता समूहों का कर्ज माफ नहीं हुआ। बुजुर्गों का पेंशन तक नहीं बढ़ाया गया, वे 6-6 महीने तक पेंशन के लिए भटकने को मजबूर हैं।
कानून-व्यवस्था का हाल बेहाल है। हत्या, अनाचार, चोरी-मारपीट में वृद्धि हो रही है। भूपेश सरकार लॉ एंड ऑर्डर संभालने में नाकाम है। अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बनता जा रहा है। यहां रेत, शराब और कोल माफिया हावी हैं, जिससे अपराध में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 11 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित किया। वर्तमान में लोग कर्ज लेकर मकान बनवाने को मजबूर हैं और किस्त तक नहीं चुका पा रहे हैं।
रायगढ़-जशपुर नेशनल हाईवे की बदहाली को लेकर पूछे गए सवाल पर अरुण साव ने कहा कि सांसद गोमती साय इसके लिए प्रयास कर रही हैं, लेकिन वास्तव में इसकी जवाबदेही कांग्रेस की है। अरुण साव से सवाल किया गया कि कांग्रेस के पास तो सीएम का चेहरा है, लेकिन बीजेपी क्या बगैर किसी चेहरे के सत्ता परिवर्तन कर सकती है, तो उन्होंने कहा कि भाजपा का हरेक कार्यकर्ता हमारा चेहरा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शकील अहमद, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडेय, कौशलेष मिश्रा, दिबेश सोलंकी, शीला तिवारी, अरुणधर दीवान, प्रेम मिश्रा मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.