पांनपोश उप जिलापाल कार्यालय के सभाकक्ष में आज एक महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर लोगों को लेकर की गई इस बैठक की अध्यक्षता उप जिलापाल दौलत चंद्राकर ने की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य फोटो सिमिलर एवं एंट्री बाबत में बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया।
खास करके निर्वाचन के समय जिन मतदाताओं का नाम दो दो जगह पर सूची में है अथवा फोटो दो दो जगह है अथवा वोटर लिस्ट में फोटो नहीं है अथवा वोटर लिस्ट में नाम गलत है ओडिशा के अलावा अन्य जगह पर भी अन्य राज्य में भी उनका नाम है वहां से एक जगह से उनका नाम हटाना एवं वोटर तालिका में संशोधन करना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आज इस बैठक में असिस्टेंट कलेक्टर सुशांत कुमार बहरा तहसीलदार राउरकेला चंद्रकांत मलिक समेत वेद प्रकाश पसायत रंजन कुमार सेठी समीर नायक एमडी हसी रा खान नीलकंठा बारिक समेत अन्य अधिकारी बैठक में शामिल थे । परिसर स्थित सभा कक्ष में यह बैठक हुई थी अन्य पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.