ऑनलाइन धोखाधड़ी रैकेट ने राउरकेला के कई कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों और बेरोजगार किशोर को निशाना बनाया है। इस बार उसने रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ पैसे देकर और घर बैठे 9000 रुपए महीना कमाने का झांसा देकर बच्चों से ठगी की। साइबर जालसाज मैसेज भेजकर जाल फैलाते हैं और 50 से ज्यादा युवतियां इस जाल में फंस गईं। वहीं राउरकेला के इस पढ़े-लिखे लड़के से बीएसएनएल के कॉल सेंटर में काम करने को कहकर साइबर ठगी करने वाले ने उससे पैसे वसूले और बैंक खाते में फोन पे और गूगल पे के माध्यम से पंजीकरण शुल्क लिए। किसी से 11 हजार और किसी से 1100 ठगी करने वाली टीम ने गूगल मीट पर एक इंटरव्यू भी दिया। ऐसा लगता है कि सिर्फ एक व्यक्ति ने अपना नाम बदल लिया है और विभिन्न मोबाइल फोन पर साक्षात्कार किए हैं। इस संबंध में ठगी के शिकार किशोर ने भी राउरकेला साइबर थाने में शिकायत की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.