कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दिकी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की समीक्षा बैठक आहुत की गई। इसमें कलेक्टर द्वारा जिले में संचालित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए सीएमएचओ को समस्त हाट बाजार टीम के लिए पैथोलॉजिकल जांच करने के सामग्री व उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय सचिव व सरपंच को भी शामिल होकर सहभागिता निभाने का निर्देश दिया।
बरमकेला व बिलाईगढ़ में दोनों आंख के मोतियाबिंद के आपरेशन पूरे कराए जा चुके हैं। वहीं सारंगढ़ में अभी भी 35 प्रकरण बाकी होने के कारण इसी माह ऑपरेशन पूरा कराने के निर्देश दिए। सारंगढ़ के धनवंतरी मेडिकल स्टोर में कम दवा खरीदी होने के कारण बीएमओ सारंगढ़ को फटकार लगाई गई।
मैडम ने चिरायु टीम के कार्य की सराहना करते हुए सर्जिकल के लिए और अधिक केसेस चिन्हित करने के निर्देश दिए। मीटिंग में उपस्थित जिला आयुर्वेद अधिकारी को प्रतिमाह बीएमओ बिलाईगढ़ के माध्यम से आयुष ओपीडी रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग के कार्य पर संतुष्टि जाहिर करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कम ब्लॉकिंग के कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 घंटे कार्ड बनाने व ब्लॉकिंग का कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.