अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस:नर्सिंग कॉलेज की बालिकाओं को सम्मान

रायगढ़8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कार्यक्रम में बालिकाओं को सम्मानित करते अफसर - Dainik Bhaskar
कार्यक्रम में बालिकाओं को सम्मानित करते अफसर

मंगलवार को स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट (जिला स्वास्थ्य व परिवार कल्याण अधिकारी रायगढ़), शहरी कार्यक्रम प्रबंधक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायगढ़), बीएससी नर्सिंग कॉलेज की प्राध्यापिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में जानकारी दी। बालिका सम्मान के प्रति दुनिया को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिला के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता लाना है। यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लिंग आधारित चुनौतियों को समाप्त करता है।

जैसे-शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला उत्पीड़न, समान पोषण, विवाह, मानव व कानूनी अधिकार आदि शामिल हैं। जनसुमदाय में जागरूकता लाने रायगढ़ के सभी विकासखंडों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं और उनके माता-पिता को प्रशस्ति-पत्र व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।