1 व 3 जून को कुनकुनी में सार कंपनी और वेदांता कंपनी की जनसुनवाई होनी है। इस पर रोक लगाने के लिए ग्राम कुनकुनी सहित प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में कलेक्टोरेट ज्ञापन सौंपने पहुंचे। कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि 1 जून और 3 जून को खरसिया ब्लाॅक के ग्राम पंचायत कुनकुनी में कंपनी खोलने के लिए की जाने वाली जनसुनवाई पर रोक लगाई जाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वेदांता कोल वाशरी साइडिंग से गांव की खेती खराब हो रही है और लोगों की सेहत बिगड़ रही है। इससे कई प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। जंगल व भूमि की उर्वराकता समाप्त होती जा रही है। कंपनी के विस्तार से कुनकुनी समेत चपले, ड्रमरपाली, रानी सागर, नवागांव, बसनाझर, पामगढ़, दर्रामुडा, रज घटा सभी गांव प्रभावित होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.