अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे:एफसीआई के खिलाफ राइस मिलर अनिश्चितकालीन धरना देंगे

रायगढ़13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

एफसीआई (फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया) में राइस मिलरों को दिए जा रहे चावल को रिजेक्ट किया जा रहा है। दरअसल ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन लगाई गई है। राइस मिलरों द्वारा जो चावल भेजा जा रहा है, उसे एनालाइजर मशीन द्वारा रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। इसकी पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है। इसमें चावल उनका रिजेक्ट हो रहा है। एफसीआई कोटे का चावल वह जमा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनका चावल वापस हो रहा है। मंगलवार को उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है।

कुछ दिन पहले एक बैठक हुई थी, जिसमें मिलर्स की सर्व सहमति से निर्णय लिया है कि बुधवार से कोई भी मिलर्स लॉट डंप नहीं करवाएगा। मंगलवार के बाद जो भी लॉट लोड होता है, तो मिल में खाली करवाना पड़ेगा या गाड़ी को खड़ा रखना होगा। 17 मार्च से एफसीआई के सामने राइस मिलर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।

खबरें और भी हैं...