महाप्रबंधक विजय कुमार राउल और संतोष कुमार भुइयां ने दल्ली राजहरा, छत्तीसगढ़ में 11 से 16 मई 2022 तक आयोजित 47वीं राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतकर कंपनी व ओडिशा का नाम रोशन किया है। विजय ने 120 प्लस किलोग्राम मास्टर- II श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता जबकि संतोष ने 83 किलोग्राम-मास्टर- II श्रेणी में कांस्य पदक जीता। इस मेगा इवेंट में देश भर से लगभग 900 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया।
राउल और भुइयां ने मध्य अप्रैल में भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप जीता और राष्ट्रीय स्तर पर ओडिशा का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें चुना गया । बुधवार को इस्पात हॉकी स्टेडियम, सेक्टर - 6 में आयोजित एक समारोह में महाप्रबंधक प्रभारी (पीएच एंड एसडब्ल्यू) बी के राउत द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह का समन्वय सहायक प्रबंधक (क्रीड़ा), रघु नंदन पाढ़ी द्वारा किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.