मिलेगी राहत:19 खराब सड़कों का एस्टीमेट भेजा, पीडब्ल्यूडी कराएगा मरम्मत

रायगढ़5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शहर की सड़कें इस तरह हो चुकी हैं बदहाल, राहगीरों को होती है आने-जाने में परेशानी। - Dainik Bhaskar
शहर की सड़कें इस तरह हो चुकी हैं बदहाल, राहगीरों को होती है आने-जाने में परेशानी।

शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत होगी। शहर के भीतर की भी सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारियां चल रही हैं। राज्य सरकार ने हर कलेक्टर को 11 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अफसरों ज्वाइंट कमेटी बनाकर सुधारने योग्य सड़कों का सर्वे कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद निगम ने पीडब्ल्यूडी को 19 सड़कों की लिस्ट भेजी है। इसमें करीब 5 करोड़ की राशि से इसकी मरम्मत कराई जाएगी। इससे पहले नगर निगम को ठेकेदार ही नहीं मिल रहे थे।

निगम ने पीडब्ल्यूडी को भेजा एस्टीमेट
चक्रपथ से अम्बेडकर प्रतिमा जिला पंचायत तक, हंडी चौक से सत्तीगुड़ी चौक तक, ट्रांसपोर्ट नगर से एसएलआरएम सेंटर तक, चांदनी चौक से पुत्री शाला तक डामरीकरण, सत्तीगुड़ी चौक से स्टेशन चौक तक, हंडी चौक से सी-मार्ट (नटवर स्कूल) तक, हेमू कलानी चौक से बेलादुला स्कूल तक, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से मुरारी होटल तक, गौरीशंकर मंदिर चौक से पुत्री शाला, सुभाष चौक से महात्मा गांधी चौक, चांदनी चौक से केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड चौक तक समेत अन्य कई सड़कों की मरम्मत होगी।

राज्य शासन से मिलेंगे 5 करोड़ रुपए
राज्य सरकार ने नगर पालिक निगम और पीडब्ल्यूडी संयुक्त रूप से सर्वे कर मरम्मत कराने की बात कही थी। 5 करोड़ रुपए तक का फंड ही राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। इतनी रकम पीडब्ल्यूडी के पास भेजी है, जो एस्टिमेट भेजा है। अब पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अफसर ज्वाइंट कमेटी बनाकर इन सड़कों का सर्वे करेंगे। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजने के बाद उसमें एकमुश्त बजट जारी कर उसमें टेंडर प्रोसेस को लेकर शासन ही निर्णय लेगी। चर्चा है कि सीजीआरडीसी या एडीबी के माध्यम से सरकार नगरीय निकायों की सड़कों की मरम्मत के लिए लोन लेकर ठीक कराएगी। इसके पहले ही यह सर्वे कराया जा रहा है।

उम्मीद: इसी हफ्ते सर्वे होगा
शासन का पत्र आने के बाद हमने पीडब्ल्यूडी को शहर की खराब सड़कों की एस्टीमेट भेज दिया है। अब दोनों विभागों के इंजीनियर और अफसरों का सर्वे करेंगे। उम्मीद है कि इसी हफ्ते ही यह सर्वे हो जाएगा। इसके बाद इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन का जैसा निर्देश रहेगा, उस तरह से काम किया जाएगा।
-एनएन उपाध्याय, ईई, नगर निगम

खबरें और भी हैं...