दोस्त पर धारदार हथियार से हमला:रायगढ़ में एक युवक ने पुराने झगड़े को लेकर अपने ही दोस्त को मारने की कोशिश की

रायगढ़5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो।

रायगढ़ जिले में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर हमला कर दिया। बताया गया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद था। जिसके चलते आरोपी इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि आरोपी ने बीच रास्ते में युवक को रोक लिया था। वहां उसने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

सोमवार को रामभाठा निवासी अमन ब्रज (21 साल) शाम के वक्त नाश्ता करने होटल तरफ जा रहा था । उसी दौरान वहां सूरज होटल के पास उसके दोस्त अभय उर्फ बाबी टंडन ने रोक लिया। रोकने के बाद पुराने ही विवाद को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके बाद धारदार हथियार से अमन पर हमला कर दिया और वहां से भाग निकला।

घटना में अमन के शरीर में काफी चोटें आई थीं। आस-पास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों को भी इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की थी। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...