बोईरदादर इलाके में 20 नवंबर को सड़क हादसे में टैक्स कंसल्टेंट के 12 साल के बेटे की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पुलिस की गाड़ी जब्त करते हुए आरोपी डीएसपी केआर चौहान को गिरफ्तार किया हालांकि धारा 304ए के जमानती होने के कारण उन्हें तुरंत मुचलके पर छोड़ दिया गया।
लव्य मोदी की मौत तब हुई थी जब वे साइकिल से बैडमिंटन खेलने रायगढ़ स्टेडियम जा रहे थे। सड़क किनारे खड़ी कार के ड्राइवर ने अचानक दरवाजा खोला, इससे टकराकर गिरे लव्य के सिर पर पीछे से आई पुलिस की सूमो ने टक्कर मारी। गाड़ी डीएसपी चौहान चला रहे थे। हालांकि डीएसपी ने गाड़ी रोककर बच्चे को खुद अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस ने पहले कार चालक को गिरफ्तार किया था। मामले में डीएसपी चौहान के ड्राइवर पर मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार को परिजन ने एसपी से मुलाकात कर इस बात के सबूत दिए कि गाड़ी डीएसपी खुद चला रहे थे। एसपी ने तुंरत कार्रवाई के निर्देश दिए और पुलिस की सूमो को जब्त करते हुए डीएसपी को गिरफ्तार किया गया। कुछ साल पहले तक सीएम सेक्योरिटी में रहे कुंजराम अभी बटालियन में डीएसपी हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.