पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सभी विभागों की सहभागिता और आपसी सामंजस्य से ही शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना को सफल बनाया जा सकता है। इसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को गंभीरता से करेंगे। उक्त बातें कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्टोरेट स्थित सृजन सभागार में कृषि, पशुधन, उद्यान व रेशम विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी से कहीं। कलेक्टर ने कहा कि योजना के लिए सभी को एक साथ मिलकर काम करना है। अब तक जिन विभागों के पास ज्यादा कार्य नहीं होते थे, ऐसे विभागों को शासन ने अपने सबसे महत्वपूर्ण योजना में शामिल किया है। यह मौका है इन विभागों को शासन के समक्ष अपनी कार्यक्षमता दिखाने का। योजना के सफलता और सफल संचालन के लिए सभी विभागों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में भरपूर मेहनत करके दिखानी होगी। सभी विभाग शासन के लिए काम कर रहे हैं। इसमें किसी विभाग द्वारा शासन की योजनाओं में कार्य नहीं करने संबंधित बातें नहीं आनी चाहिए। शासन के योजनाओं को सफल बनाने के लिए विभागों को एक्सट्रा एफर्ट लगाने और एक्स्ट्रा ड्यूटी भी करना होगा। सभी विभागों के कार्य में क्वालिटी फीडबैक आना चाहिए, तभी आपके द्वारा किए गए कार्यों का महत्व है। उन्होंने कहा कि कृषि, पशुधन, उद्यान, रेशम विभागों का नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी व गोधन न्याय योजना में बेहतर कार्य करते हुए अपने विभागों के योजनाओं पर भी शासन द्वारा मिले योजना में जिले के अव्वल नंबर पर रखना है। यह तभी संभव है जब सभी अपनी भागीदारी को जिम्मेदारी समझ कर कर्तव्यनिष्ठा से करें। इससे पूर्व बैठक में जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी ने शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। योजना का उद्देश्य किसानों को गोबर विक्रय, दूध, सब्जी, मछली उत्पादन से जोड़कर खेती के साथ डबल इनकम उपलब्ध कराना है, ताकि गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो और वे गरीबी रेखा से ऊपर उठ सकें।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.