सड़क दुर्घटना:उर्दना के तिराहे पर ट्रेलर ने स्कूटर सवार युवती को रौंदा

रायगढ़6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मंगलवार सुबह करीब 8 बजे रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर उर्दना तिराहे पर एक ट्रेलर ने स्कूटर सवार युवती को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवती की अस्पताल पहुंचने के थोड़ी देर बाद मौत हो गई। पुलिस को युवती अलका एक्का (22) के भाई ने सूचना दी,जिसके बाद ड्राइवर के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उर्दना इलाके निवासी अलका भगवानपुर में हुंडई शोरूम में काम करती थी। बुधवार सुबह 8 बजे वह स्कूटर से ड्यूटी के लिए जा रही थी।

उर्दना तिराहे पर वह भगवानपुर के लिए मुड़ी ही थी कि पीछे से आए ट्रेलर ओडी 16 जी 0478 ने उसे चपेट में ले लिया। अलका को के बगल से निकलते हुए ट्रेलर के पिछले हिस्से से अलका टक्कर लगी, जिसके बाद वह चक्के की चपेट में आ गई। ड्राइवर ने तब भी गाड़ी नहीं रोकी, अलका को घसीटता हुआ थोड़ी दूर तक ले गया लोगों ने शोर मचाया तो उसे हादसे का पता चला तो ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भागने लगा। थोड़ी देर में उसे पकड़ लिया गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाई और घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पहुंचने के थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...