मारपीट:सरिया में जमीन विवाद में हुई मारपीट, 3 घायल; एक की हालत गंभीर बताई जा रही

सरिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिये सरिया अस्पताल भेज दिया,जहाँ उनका उपचार किया गया

सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव मे बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट मे एक पक्ष के तीन घायल हो गये, जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने सरिया थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया है, पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिये सरिया अस्पताल भेज दिया,जहाँ उनका उपचार किया गया।

इस बाबत घायल महेश यादव ने बताया की मेरे हिस्से की जमीन पर मेरे गोतिया भीखन यादव,राजू यादव वगैरह के द्वारा जबरन जमीन कब्जाने की मंशा से हल जोता जा रहा था । तब हमलोगों ने विरोध किया,जिसके बाद उक्त पक्ष द्वारा लाठी, डंडा से हमला कर दिया जिसमे मोहर यादव(80) महेश यादव(45) व उपेंद्र यादव घायल हो गए।

खबरें और भी हैं...