लूट:सरिया एसबीआई के सीएसपी संचालक से, दिनदहाड़े 2 लाख रुपए व मोबाइल की लूट

सरिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश महतो ने भुक्तभोगी संचालक से मामले की ली जानकारी

सरिया के एक व्यवसायी से दो लाख रुपये लेकर जा रहे एसबीआई के सीएसपी संचालक से बुधवार को दोपहर बाद दिनदहाड़े दो लाख व मोबाइल लूट ली गयी। इस बाबत भुक्तभोगी सीएसपी संचालक विकास साव ने बताया कि वह बिरनी थाना क्षेत्र के जूठाआम का रहनेवाला है और वहीं एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है।

बुधवार को वह सरिया एक व्यवसायी से दो लाख लेकर अपने सुजुकी बाइक से जूठाआम सीएसपी लौट रहे थे तभी सरिया-गिरिडीह रोड में बागोडीह व खैरोन मोड के बीच स्थित पुलिया के समीप बिना नंबर के दो अपाची बाइक एक सफेद रंग व दूसरा स्काई ब्लू कलर के बाइक से चार लोग आये और समीप आकर पैर से धक्का दिया। जिससे विकास गिर गया। इसके बाद उक्त अपराधियों ने रिवॉल्वर सटा दिया और 2 लाख रुपये रखे बैग को लूट लिया।

खबरें और भी हैं...