ग्राम पंचायत बकली व आश्रित ग्राम रावनगुड़ा में शुक्रवार को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूरों काे प्रमाणपत्र दिए गए। 39 भूमिहीन मजदूरों काे यह प्रमाणपत्र दिए। सरपंच, उपसरपंच ने प्रमाण पत्र बांटे। इनमें रावनगुड़ा से मैतू यादव, गौरी साहू, त्रिलोक यादव, जनक यादव, समारू यादव, शारदा यादव, भुनेश्वरी सतनामी, दिनेश सिरमोर, जशबाई सिरमोर, कमलेश बघेल एवं ग्राम बकली से सुमेश साहू, परदेसी यादव, बेनीराम देवांगन, शुकली बाई पटेल, मनोज देवांगन, बिरझा देवांगन, परमेश्वर नगारची, अंकालू नगारची, युपेंद्र साहू, मनोज साहू, श्यामा बाई साहू, दुलारी यादव आदि शामिल है।
इस अवसर पर तुलसी बाई यादव सरपंच ग्राम पंचायत बकली, हेमलाल साहू उप सरपंच, पंचायत सचिव महेंद्र साहू और नारायण यादव सरपंच प्रतिनिधि व पंच चिंता साहू, गिरधारी साहू, भूषण पटेल, ग्वालीन नगारची, राधा बाई साहू, अंजू, तारक पद्मनी साहू, सावित्री साहू, द्रौपदी साहू, निधि साहू, प्रभा लहरें, चंद्रिका गहरवाल, केशर गहरवाल, राजेंद्र वीरे, राधे लाल साहू, भीषम साहू, रोहिणी साहू, ऑपरेटर हितेश साहू, भृत्य डोमार साहू उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.