पर्व:अटंग में शरद पूर्णिमा पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया

सिर्री8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ग्राम पंचायत अटंग में शरद पूर्णिमा पर मोहल्ला अमृतपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया। मुख्य अतिथि रोशन चन्द्राकर सरपंच प्रतिनिधि अटंग, विशिष्ट अतिथि फत्ते लाल तारक उपाध्यक्ष ग्रामीण विकास समिति अटंग रहे। इस अवसर पर ग्राम के व अन्य गांव से आए बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्राम व अन्य ग्राम के दर्शकों की भीड रही।

कार्यक्रम में आयोजक समिति के संरक्षक अंजोरी लाल पटेल, याद राम साहू, संयोजक पुरुषोत्तम साहू, सलाहकार टीकाराम साहू, अध्यक्ष अर्जुन राम साहू, उपाध्यक्ष खोमन पटेल, सचिव ओंकार चेलक, कोषाध्यक्ष भारत साहू, सहसचिव राय सींग साहू तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक भादू राम साहू, श्याम चेलक ( शिक्षक ), केशव साहू, परमानन्द साहू, राजकुमार साहू व ग्राम के नागरिक मौजूद रहे।