राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन ग्राम पंचायत नवागांव (थूहा) में किया गया। शुक्रवार को ग्राम पंचायत नवागांव थुहा में नोडल अधिकारी योगेंद्र पटेल एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में युवा मितान क्लब का गठन किया गया। इसमें 33 सदस्यों के समूह ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष वीरेन्द्र साहु तथा उपाध्यक्ष मनीष साहु , उपेन्द्र साहु एंव हिरामणी साहु को बनाया है।
इसी क्रम में कोषाध्यक्ष पद में बीरबल मानिकपुरी, सचिव मोनेश साहु, सयुक्त सचिव कामता साहु एंव भामा साहू ,राजकुमार साहु को चुना गया। इस युवा मितान क्लब का मुख्य उद्देश्य गांव में धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक ,एवँ नित नए संरचनात्मक कार्यों को कर गांव एव समाज मे जागरुकता एवं भाईचारे को विकसित करना है।
सदस्यों में प्रमुख रूप से भीखम साहु, जयप्रकाश साहु, धनंजय साहु , कुंती साहू, कृष्णा तारक नेतराम साहु एंव मोंटु साहु ,नरेंद्र मानिकपुरी टीकम, आशीष, जितेंद्र, दशरत रोशन, मुरली, खुमान,कविता, हेमलता, खोमिन, तारणी,गणिका, जानकी हैं।
इन्हें ग्राम पंचायत की सरपंच सरोज जयराम साहू, सचिव तुसार, पंच देवगन साहू, टीकम साहू ने गुलाल लगाकर गांव की प्रगति एव समरसता को बनाए रखने के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। जानकारी के मुताबिक सरकार ने इस योजना में युवाओं की भागीदारी के लिए नगरनिगम, नगर पालिका नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 18 से 40 वर्षों के महिला पुरुषों का आवेदन बुलाए हैं। इसके बाद गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। ग्राम पंचायताें में यह प्रकिया चल रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.