कस्बे में बुधवार को पौधरोपण किया गया। सरपंच करिश्मा सिंह देवड़ा की अगुवाई में कस्बे की गोचर भूमि में चारागाह विकास में करीब 700 पौधे लगाए गए। गाैरतलब है कि करिश्मा सिंह देवड़ा द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद से ही पर्यावरण के लिए पेड़ लगाना व जलसंरक्षण के लिए नवाचार किया जा रहा है। पूर्व में भी देवड़ा द्वारा मालम तालाब पर भी पौधे लगाकर सराहनीय कार्य किया गया है।
पौधरोपण कार्यक्रम में सरपंच द्वारा लोगों से एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करने की अपील की गई है। इस अवसर पर उपसरपंच ईक्शवांकुदेव देवड़ा, सरदारा राम, बीडीओ उम्मेदसिंह देवड़ा, अजयसिंह भाटी, अजयाबानो, अमृतलाल, शंकराराम, वार्डपंच निम्बाराम, मालाराम देवासी, ग्राम पंचायत स्टाफ तथा नरेगा मजदूर उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.