पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लापरवाही और कोविड गाइडलाइन तोड़ने का नतीजा है कि जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक हो गई है। मंगलवार को 209 संक्रमित मरीज मिले। अप्रैल में 6 दिनों में कुल 767 मरीज मिल चुके हैं। पिछले साल जब मार्च में कोरोना महामारी शुरू हुई तब जिले में 17 मई को पहली बार 6 मरीज मिले थे, इसके बाद के 136 दिनों में कुल 889 मरीज मिले थे। इन आंकड़ों तक आने में 136 दिन यानी साढ़े चार माह लगे थे मगर कोरोना की दूसरी लहर में पिछले 12 दिनों में ही जिले में कोरोना के 1057 मामले मिल चुके हैंं। 12 माह में 55 से 92 प्रतिशत तक के रिकवरी रेट वाले इस जिले में पिछले 12 दिनों से रिकवरी रेट मात्र 20 प्रतिशत रह गया है।
भास्कर की खबर के बाद अप्रैल से बढ़ाई टेस्टिंग
15 लाख की आबादी वाले इस जिले में कोरोनाकाल के पिछले 12 माह में 2 लाख 45 हजार 735 सैंपल लिए गए है जो कुल आबादी का मात्र 16.38 प्रतिशत ही है। जिले में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने एकतरफा जोर दिया गया। बीतेे 15 दिनों में टीकाकरण की रफ्तार 15 गुना तक बढ़ गई है मगर इसकी तुलना में टेस्टिंग की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। भास्कर ने इस गंभीर मुद्दे पर 4 अप्रैल को खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आया। प्रतिदिन 800 से 900 सैंपल लेने वाला स्वास्थ्य विभाग अब 2000 से 2500 तक सैंपल ले रहा है। विशेषज्ञों का भी मानना है कि वैक्सीन की रफ्तार के साथ टेस्टिंग की रफ्तार और बढ़ानी होगी। अगर टेस्टिंग नहीं बढ़ाई गई तो हालात को और ज्यादा खराब होने से कोई नहीं रोक सकता। मंगलवार तक कुल 2 लाख 45 हजार 735 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
24 संक्रमित, सकरी बना कोरोना का हाॅट स्पाॅट
सोमवार को ग्राम पंचायत सकरी में 199 लोगों की कोरोना जांच में 24 लोग संक्रमित पाए गए। इस गांव में पहले ही 22 पाॅजिटिव हैं। गांव हाॅट स्पाॅट बना हुआ है।
6 दिन में 765 मरीज मिले
1 अप्रैल को 102 केस, 2 अप्रैल को 67 केस, 3 अप्रैल को 74, 4 अप्रैल को 147, 5 अप्रैल को 168 और 6 अप्रैल यानी मंगलवार को 209 संक्रमित मरीज मिले। 6 दिनों में कुल 767।
100 सैंपलों में अब 6 की जगह 12 मरीज मिल रहे
हालात ऐसे ही रहे तो पहली लहर के पीक के दौरान 100 सैंपलों में से 6 फीसदी लोग पाॅजिटिव मिल रहे थे, जो अब कोरोना की दूसरी लहर में यह दर 12 फीसदी तक पहुंच गई है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन का कहना है कि जिले में लगातार केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो और अधिक सख्ती की जाएगी।
पॉजिटिव- आज मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपके अधिकतर काम सहज और आरामद...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.