छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है। वहीं 6 छात्र घायल हो गए हैं। सभी परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और रोड किनारे चले गई।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह भाटापारा के छात्र परीक्षा देने के लिए लवन गांव में TET की परीक्षा देने जा रहे थे। सभी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर घर से निकले थे। ये सभी बलौदाबाजार-भाटापारा सड़क मार्ग पर जा रहे थे, तभी राजाधार मोड़ के पास इनकी गाड़ी पलट गई।
गाड़ी पलटकर सीधे रोड किनारे चले गई। जिसके कारण एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गड़ी में 7 स्टूडेंट सवार थे। जबकि एक ड्राइवर था। ड्राइवर की हालत सामान्य है। एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में ज्योति ध्रुव नाम की छात्रा की मौत हो गई है। फिलहाल भाटापारा ग्रामीण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.