फैशन एफिनिटी मिस छत्तीसगढ़:नगर की श्वेता बनीं मिस फेस ऑफ द ईयर 2022 छत्तीसगढ़

गीदमएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रायपुर में आयोजित फैशन एफिनिटी मिस छत्तीसगढ़ 2022 प्रतियोगिता में गीदम निवासी श्वेता सोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस फेस ऑफ द ईयर 2022 छत्तीसगढ़ का खिताब जीतकर अपने जिले के साथ-साथ नगर का नाम रौशन किया। श्वेता का चयन शीघ्र ही गोवा में आयोजित होने वाले मिस भारत प्रतियोगिता के लिए हुआ है उसमें भी वह सहभागिता करेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 27 से 30 मार्च आयोजित हुआ था।

दंतेवाड़ा जैसे सुदूर ग्रामीण अंचल से निकलकर राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली प्रतिभागी श्वेता सोनी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। पिता जगमोहन सोनी पंचायत सचिव हैं तथा माता बिजली सोनी अध्यापिका हैं। श्वेता बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था। जिसके लिए उनके परिवार ने उन्हें हमेशा से सपोर्ट किया है। साथ ही वे क्रिकेट खेलने का भी शौक रखती हैं। वह कहती हैं कि अगर आपको किसी भी क्षेत्र में सफ़लता चाहिए तो अपने सपनों को फॉलो करो, मेहनत करते रहो।