जी वेंकट ने कहा:बारिश से नुकसान व बारदानों की कमी से किसान परेशान

बीजापुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भाजपा जिलाध्यक्ष जी वेंकट ने सोमवार को धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया। धनोरा, नैमेड़, गुदमा और तोयनार केंद्रों में वेंकट ने पहुंचकर किसानों से बात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। चर्चा में किसानों ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था है, केंद्रों में बारदाना नहीं मिल रहा है। जिस वजह से 25 रुपए का बारदाना मार्केट से 32 रुपये में लेना पड़ रहा है।

जिसमें 1 क्विंटल धान 2 बारदाने में आने से कुल 64 रुपए की बोरी लग रही है। इससे 16 रुपये का नुकसान हो रहा है। वेंकट ने बताया कि भाजपा शासन काल में बारदाना सरकार देती थी। उन्होंने प्रशासन से किसानों को हो रही परेशानियों को दूर करने व बेमौसम बारिश से खराब हुई फसल का जल्द सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है।