पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्राम पंचायत सांकरा के मानस मंच में शनिवार को जन चौपाल शिविर किया गया। सांकरा, रानी, अंजनी पारा, खमरिया, हिंन्छापुर, मल्हारी, उमरगांव, नवागांव, घहनासियार, मौहाबहारा, बोड़रा, भोथली, भैसा सांकरा सहित कई गांव के लोग शामिल हुए। शििवर में 1058 आवेदन आए।अफसरों ने सभी की बारी-बारी से समस्याएं सुनीं। जनचौपाल के माध्यम से लोगों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
तहसीलदार ने कहा कि सोंढूर जलाशय का पानी थोड़ा-थोड़ा नहीं छोड़ा जाएगा। इससे पानी का दुरुपयोग होता है। पानी छोड़ने के लिए कम से कम 10 से 15 ग्राम पंचायतों से ग्रामीणों का आवेदन एवं पंचायतों का प्रस्ताव जनपद में जमा करना होगा। जल उपभोक्ता समिति, जल संसाधन विभाग निर्णय लेगा। तभी पानी छोड़ा जा सकता है। अभी तक केवल ग्राम पंचायत सिरसीदा से आवेदन प्राप्त हुआ है।
सरपंच शशि ध्रुव ने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। जिसके अंतर्गत जन चौपाल का कार्यक्रम रखा गया है। सरपंच ने आगे कहते हुए कहा कि माता बहन ही हमारे प्रथम गुरु होते हैं।
हमारी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बहने सामने आने में हिचकिचाती, घबराती है। हमें सामने आना जरूरी है। जब तक हम सामने नहीं आएंगे तब तक विकास नहीं होगा। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन, तहसीलदार नगरी, उमेश देव, शशि ध्रुव, पारस साहू, मदन सेन, बलराम ठाकुर, डिगेशवर सिन्हा, जयश्री साहू आदि मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.