चैत्र नवरात्रि का पर्व देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जो आयोजन पिछले 2 साल से नहीं हो पा रहे थे। वो अब दो साल बाद हो रहे हैं। ऐसे में यदि देवी जगराता हो तो हर कोई माता के गीत सुनने जरूर पहुंचता है। नवरात्रि के 6वें दिन गुरुवार को धमतरी में भी ऐसा ही हुआ। यहां देवी जगराता कार्यक्रम में हजारों की भीड़ माता की गीत सुनने पहुंच गई। वहीं जब छत्तीसगढ़ के मशहूर कलाकार दुकालू यादव ने झूपत-झूपत आए दाई गाना गाया तो जो जमकर नाचते हुए नजर आए।
कोरोना के चलते 2 साल से यहां कोई बड़ा आयोजन नहीं हो पा रहा था। ऐसे में धमतरी शहर में इस बार मां विंध्यवासिनी बिलाई माता चैत्र नवरात्रि सेवा समिति ने 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया था। इस मेले का आयोजन गौशाला मैदान में किया गया था। आयोजन का 7 अप्रैल आखिरी दिन था। 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को भी मेले में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
7 अप्रैल को 3 एकड़ के इस मैदान में जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जो रात को 9.30 बजे से देर रात तक करीब 3 बजे तक चलता रहा। इस दौरान दुकालू यादव ने एक से बढ़कर एक माता के गाने गाए। जिसका लोगों ने जमकर आनंद लिया। बताया जा रहा है कि 2 साल बाद हुए इस आयोजन में करीब 2.5 हजार लोग पहुंचे थे।
दुकालू यादव ने -झूपत-झूपत आए दाई,अंगार मोती मोर दाई,वो धमतरी के बिलाई माता,सुपा सुपा लाई और आमा-पान के पतरी जैसे कई बढ़िया देवी गीत गए। जिसे सुनकर हर कोई झूम रहा था। लोग जहां पर थे वे वहीं पर डांस कर रहे थे। कहा जा रहा है कि भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को भी इन्हें संभालने काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस प्रकार देर रात तक लोगों ने जागराते के जमकर आनंद उठाया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.