कार्यक्रम:राइस मिल एसाेसिएशन ने किया सीएम का सम्मान, बोले- हमारी मांगें पूरी हुईं

धमतरी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राइस मिल एसाेसिएशन ने रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया। साथ ही व्यवसाय संबंधी समस्याएं दूर करने पर आभार जताया। जानकारी के मुताबिक एसाेसिएशन के पदाधिकारी व्यवसाय संबंधी समस्याओं काे दूर कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास में मिले थे। इस दाैरान मुख्यमंत्री से प्रदेश में चावल उद्योग, विशेषकर कस्टम मिलिंग कार्य की कठिनाइयों सहित अन्य मुद्दों पर बात की गई।

समस्याओं काे दूर करने की मांग भी की गई। इसी क्रम में उन्होंने प्रदेश में मिलर और कृषकों द्वारा धान खरीदी के लिए जमा कराए जाने वाले बारदानों का मूल्य 18 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए प्रति नग एवं कस्टम मिलिंग में प्रोत्साहन राशि 40 से बढ़ाकर 120 प्रति कुंटल किए जाने की घोषणा की।

इसके बाद सदस्यों ने मुख्यमंत्री काे धन्यवाद देते उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रदेश राइस मिलर्स एसाेसिएशन के प्रदेश काेषाध्यक्ष धमतरी के राेशन चंद्राकर, राजेंद्र लुकड़, अजय नाहटा, जावेद मेनन, विक्की छाजेड़, राजू भंसाली, अमित जैन, हरेश दामा, विवेक लाेढ़ा, जगमाेहन अग्रवाल, नवीन सांकला सहित जिले के अन्य राइसमिलर्स माैजूद रहे।