एनएच पर हादसा:कोहरे में नहीं दिखा सोरिद पुल, 8 फीट नीचे नाले में गिर गई मेटाडोर

धमतरीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नेशनल हाईवे स्थित सोरिद पुल के पास मेटाडोर अनियंत्रित होकर गिर गई। यह हादसा कोहरे के कारण सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हुई है। पुल से करीब 8 फीट नीचे गाड़ी गिर गई। ड्राइवर बाल-बाल बचा। उन्हें मामूली चोट आई है।

पुलिस के मुताबिक मेटाडोर नारायणपुर से बलौदाबाजार जा रही थी। सुबह करीब 4 बजे सोरिद पुल पर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। गाड़ी में केवल ड्राइवर था, जो गाड़ी के साथ नीचे गिरा। जैसे-तैसे गाड़ी से निकलकर ड्राइवर पुल के ऊपर आया। उसे हल्की चोट भी आई है। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सुबह घटना स्थल के आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

क्रेन से नाले के बाहर निकाली गई गाड़ी
सिटी टीआई भुनेश्वर नाग ने बताया कि मंगलवार को सुबह ठंड के कारण धुंध ज्यादा था। जिस वजह से ड्राइवर वाहन को संभाल नहीं पाया और अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया। ड्राइवर को ज्यादा चोट नहीं आई है। क्रेन के जरिए गाड़ी नाले से निकाली गई।