ईडी के छापे में छत्तीसगढ़ के कई आईएएस अफसरों और राजनेंताओ के यहां बड़ी मात्रा में नकद, ज्वेलरी और भ्रष्टाचार के सारे सबूत मिलने के बाद अब भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार पर आक्रामक है। भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे छत्तीसगढ़ के इतिहास का काला अध्याय बताया है। मामले को लेकर सोमवार को महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने प्रेस काॅन्फ्रेस की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर कई सवाल भी दागे। सांसद साहू ने कहा कि ईडी के प्रेस नोट ने छत्तीसगढ़ में हो रहे बड़े भ्रष्टाचार के रैकेट की पोल खोल दी है।
हम सब ने कभी सोचा भी नहीं था कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का, किसानों का, आम जनता की मेहनत का पैसा, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जाएगा। एक तरफ सरकारी योजनाओं को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार अपनी सारी से सीमाएं लांघ दी हैं। यह छत्तीसगढ़ इतिहास के लिए एक काला अध्याय हैं। बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार के लिए पूरा रैकेट बनाया गया है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाह, व्यापारी राजनेता और बिचौलिए जुड़े हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.