कार्यक्रम:शिक्षक षडानंद को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान

गरियाबंद7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डाकबंगला विकासखंड व जिला गरियाबंद में शिक्षक के पद पर पदस्थ षडानंद सरवांकर को विद्यालय में उनके शौक्षणिक नवाचारी गतिविधियों के क्रियान्वयन व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत की बड़ी नवाचारी गतिविधियां समूह ने जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शौक्षिक समिट 2022 से सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि डॉ. शुक्ल द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. एम. सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन, डाइट रायपुर व नवाचारी गतिविधियां समूह के प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छत्तीसगढ़ के समस्त विकासखंड व जिला से आए नवाचारी शिक्षक उपस्थित थे।

इस उपलब्धि पर जिला समन्वयक गरियाबंद श्याम कुमार चंद्राकर, विकासखंड समन्वयक गरियाबंद लखन लाल साहू, संकुल समन्वयक गरियाबंद एनके वर्मा, संकुल प्रभारी एचआर साहू, लोकेश्वर सोनवानी संयोजक नवाचारी गतिविधियां समूह छत्तीसगढ़ तथा टीचर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, ब्लाॅक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, नंदू समटेके, सुनील मेहर ,जगत राम कश्यप, कमलनारायण वर्मा, रोम लाल निषाद,जानकी निर्मलकर, अंजना गणवीर, लक्ष्मी साहू, सतरूपा बिप्रे, बॉबी मंडल, भानू देशमुख, सरोजनी साहू, रोशी वर्मा, संतराम नेताम सभी ने शुभकामनाएं व बधाई दी हैं।