परमार्थ में स्वार्थ की पूर्ति स्वमेव हो जाती है। निस्वार्थ भाव से अपने कर्म करते जाइए सफलता के साथ ही खुशियां भी मिलती जाएंगी। ऐसे कर्म सिद्धांत से ईश्वर भी आपको हर उपलब्धि से नवाजता चला जाएगा। ये विचार हतबंध में आयोजित महफिल ए शुक्रियानामा में सद्भावना मंच के अध्यक्ष मुबारक हुसैन ने व्यक्त किए।
महफिल मे डीईओ सीएस ध्रुव, कोषालय अधिकारी नीलमणी कौशल, आहरण संवितरण अधिकारी सीआर वर्मा, निवृतमान प्राचार्य आरएस ध्रुव, लेखापाल डीआर गायकवाड़, प्रभारी प्राचार्य सीके नायक उपस्थित थे। अंचल के साहित्यकार चोवराम बादल ने इंसानियत को परिभाषित करती गजल बेइंतहा इंसान से प्यार करना सीखे की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नीलिमा साहू, भगवती साहू,खुशबु यदु, सविता वर्मा, दुलारी नायक, शिक्षक योगेश त्रिवेदी, विपेशसाहू,दीनबंधू तिवारी, स्काउट लीडर आयुष साहू, भुवन निर्मलकर, वैभव देवांगन, मोहनप्रीत, मनोज सिन्हा, गाइड विंग की डागेश्वरी निर्मलकर, तनुश्री चंद्रवंशी आदि का योगदान रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.