पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बालाजी मंदिर में चल रहे वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधानों को संपन्न करने का सिलसिला शुरू हो गया। जहां नित्य आराधना और वेद पारायण के साथ मंगलाशासनम और बालभोग वितरण किया गया। आंध्र के श्रीकाकुलम से आए पंडित श्रीनिवासाचार्यलु के नेतृत्व में हवन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोग शमिल हुए ।151 रजत कलश एवं 108 पीतल के कलशों में भरे पंचामृत से बालाजी, आंडाल देवी और पद्मावती का महाअभिषेक किया गया। सैकड़ों की संख्या में नगर के श्रद्घालु जुटे। 20वें महोत्सव के हर विधान में शामिल होने के तहत मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु बालाजी मंदिर प्रांगण में जुटे और भगवान बालाजी के महाअभिषेक में सहभागी बने। आंध्र से आये दैवज्ञ पंडितों की अगुवाई में श्रीबालाजी भगवान का पंचगव्य, पंचामृत, दुध, दही, इत्र, अष्टगंध आदि सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया गया। भगवान की महाआरती की गई।भक्ति रस में श्रद्घालु झूमते, गाते, नृत्य करते रहे। बालाजी टेंपल कमेटी के अध्यक्ष व्ही राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को हुए महाअभिषेक में 151 रजत कलश एवं 108 पीतल के कलशों में भरे द्रव्यों के मिश्रण से मंत्रोच्चार के बीच देव प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया।
सेंवंती व अन्य फूलों ने बढ़ाया आकर्षण बालाजी मंदिर का
पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में बालाजी टेंपल कमेटी के सदस्यों ने मंदिर को सेवंती और अन्य फूलों से सजाया है जों इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग बड़ी संख्या में फूलों से सजाए गए मंदिर को देखने पहुंच रहे हैं यहां सेल्फी भी ले रहे हैं। बालाजी मंदिर टेंपल कमेंटी के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव में हर साल मंदिर को सेवंती और अन्य फूलों से सजाया जाता है। इस साल इस काम को बड़े पैमाने पर किया गया है।
श्रीनिवासम कल्याणम मनाया गया धूमधाम से
बालाजी महोत्सव के दूसरे दिन हर विधान की तरह श्रीनिवासम कल्याणम पूरे विधि विधान के साथ मनाया गया। कमेटी के लोगों ने सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में शाम को मांगलिक कार्यक्रम के तहत श्रीनिवास कल्याणम किया। इसमें भगवान बालाजी की बारात धूमधाम से निकाली गई। बारात बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ निकली।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.