केंद्रीय विद्यालय कांकेर में परीक्षा पे चर्चा का आयोजन जोर शोर से किया। शाला के छात्र भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पूरी उत्सुकता के साथ कार्यक्रम के अंत तक डटे रहे। स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए पहले ही पूरी तैयारियां कर ली थी।जिसमें स्कूल में 9 प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को प्रधानमंत्री से रूबरू कराया। इसके लिए स्कूल के रिसोर्स रूम, एक्टिविटी रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आर्ट रूम समेत अन्य कक्षाओ में प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।
परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम अपने तय समय अनुसार 11 बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्थित स्टेडियम में शुरू हुआ। जिसका सीधा प्रसारण देश भर में किया गया। इसमें कांकेर केंद्रीय विद्यालय के 645 छात्र भी जुडे़े और प्रधानमंत्री की बातों को सुना। छात्र लाइव कार्यक्रम में सवाल करते रहे और प्रधानमंत्री उसका जवाब देते रहे। जिसे कांकेर केंद्रीय विद्यालय के छात्र भी सुन उससे प्रेरणा ली। परीक्षा के चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को भी संबाेधित किया।
जिसमें उन्होंने कहा हमें देश में पी 3 यानी प्रो प्लैनेट पीपल मूवमेंट चलाने की जरूरत है। इसमें प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा करने वालों की जरूरत है। साथ ही कहा बेटी बेटियों में अंतर बिल्कुल न करें। दोनों को समान अवसर दे। समान अवसर देने में यदि बेटा 19 करेगा तो बेटी 20 करेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अन्य स्थानों के छात्रों के सवाल के जवाब देते रहे। इस दौरान कांकेर केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य भूप सिंह के अलावा स्कूल क पूरा स्टाफ व छात्र मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.