संकर्म समिति की बैठक:बैठक में गैरहाजिर अफसरों को सभापति ने जारी किया नोटिस

दुर्गूकोंदल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में संचार एवं संकर्म समिति की बैठक बुधवार को सभाकक्ष में हुई। इसमें मत्स्यपालन एवं दूर संचार विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे। इस पर सभापति द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, महात्मा गांधी नरेगा, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग की सभापति राधा अशोक जैन ने समीक्षा ली।

जनपद सदस्य एवं सभापति सहकारिता एवं उद्योग के देवेंद्र टेकाम द्वारा कालागांव, कलगोंदी में जलाशय निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा गया, इसे सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में जनपद सीईओ केएल फाफा, जनपद सदस्य एवं सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग जोहन गावडे, अशोक जैन, कार्यक्रम अधिकारी प्रतिष्ठा ठाकुर, राकेश साहू, पंचायत विभाग से पंचायत इंस्पेक्टर आरके किशोरे, उप अभियंता बीपी वासनिक आदि उपस्थित थे।