पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के रामनगर वार्ड-1, सतबहनिया वार्ड-9, मिनीमाता वार्ड-19 और मां काली वार्ड-24 में संक्रमित अधिक मिलने के कारण इन वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में अति आवश्यक उपयोग की दुकानें जैसे डेयरी, दवा दुकान आदि निर्धारित समय तक खुले रहेंगे। इसके अलावा जो दुकानें खुली मिली तो उसे 14 दिन के लिए सील किया जाएगा।
संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्ती बरती जा रही है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बुधवार को कंटेनमेंट एरिया के विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों और जनपदों के सीईओ को हिदायत दी है। अति आवश्यक उपयोग की दुकानें जैसे डेयरी, दवा दुकान आदि खुली रखी जाएंगी। यहां मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। दुकानों के सामने चूने का गोल घेरा बनाने निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने 5 या अधिक कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने पर उक्त पारा या मोहल्ले मात्र को ही कंटेनमेंट जोन घोषित करने निर्देश दिए हैं।
होम आइसोलेट मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। सीएमएचओ डाॅ. शैलेन्द्र कुमार मंडल ने कहा कि मरीजों को घबराने या पैनिक होने के बजाय दिए गए नंबरों पर कॉल कर डॉक्टरी सलाह ले सकेंगे।
संक्रमित यदि बाहर घूमते मिले तो होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को गाइडलाइन फॉलो न करते हुए लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उपचार व देखभाल किया जाएगा। इसके बाद दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
परेशानी हुई तो इन नंबरों में संपर्क करें मरीज
कवर्धा (पिपरिया): 7722841678
सहसपुर लोहारा: 9399704536
पंडरिया: 8982323190
बोड़ला: 9399445642
जिला कंट्रोल रुम: 8085145441, 9685602972
मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए: 7879591918, 7415809459
पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक तथा सामाजिक कार्यों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें, आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं। अनुभव...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.