पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आगामी 27 फरवरी को भोरमदेव महोत्सव स्थल पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पात्रताधारी कन्याओं का सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीबी रेखा अंतर्गत जीवन यापन करने वाले परिवार अथवा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत राशन कार्डधारी हितग्राहियों के परिवारों की 18 वर्ष से अधिक उम्र के अविवाहित कन्याओं का विवाह कार्यक्रम के तहत कराया जाता है। लड़के की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना के तहत पात्रताधारी कन्याओं का विवाह 27 फरवरी को भोरमदेव परिसर बोड़ला में किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत कन्याओं का पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना तरेगांव जंगल, चिल्फी, पंडरिया, कुकदुर, कुंडा, कवर्धा, दशरंगपुर व सहसपुर लोहारा में 25 फरवरी तक किया जा रहा है। ऐसे परिवार जो उपरोक्तानुसार पात्रता रखते है, वे अपना पंजीयन करा सकते है।
नवविवाहित जोड़ों को मिलेगा उपहार
इस शादी में नवविवाहित जोड़ों को उपहार दिया जाएगा। योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को जीवन उपयोगी विभिन्न सामग्री जैसे कूकर, बर्तन गद्दा, आलमीरा, पंखा, वैवाहिक वस्त्र, मंगलसूत्र बिछिया, पायल, श्रृंगार सामग्री आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए जाते है। इसके अतिरिक्त विवाह का आयोजन शासकीय स्तर पर किया जाता है। निर्धारित तारीख तक पंजीकृत जोड़ो का विवाह कराया जाएगा। विवाह कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल के नियम का पालन करना अनिवार्य होगा।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.