पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हसदा में पिछले दिनों छत्तीसगढ़ मानस संगठन का संगीतमय रामकथा और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चंपेश्वर सिंह राजपूत रहे। जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने परम संत हनुमंत लला के मंदिर में पूजन किया। मौली माता, गायत्री माता,श्रीसीताराम दरबार में भी पूजन कराया गया। गांव में अतिथियों का जुलूस निकालकर बाजे-गाजे एवं आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया। प्रान्त के अध्यक्ष को गुलाबी पगड़ी पहनाई गई। बालिकाअाें ने कलश यात्रा निकाली। इसका अायाेजन वेदमाता गायत्री मानस परिवार ने किया था। इसके अलावा सत्संग- सरिता मानस परिवार हसदा नम्बर 1,ममतामयी महिला मानस परिवार अरौद मेघा, अर्चना महिला मानस परिवार बड़ी करेली, स्नेहदीप मानस परिवार खिसोरा,अनुराग मानस परिवार अरौद आदि मण्डलियों ने मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ मानस संगठन के संस्थापक चंपेश्वर सिंह राजपूत ने इसे एक बेहतर आयोजन किया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष मध्यप्रदेश, झारखंड,ओडिसा, महाराष्ट्र राज्यों में भी छत्तीसगढ़ मानस संगठन का विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर कुछ मण्डलियों का नया पंजीयन भी किया गया। पंजीयन प्रमाण- पत्र ,रसीद,परिचय- पत्र का वितरण भी किया गया। तहसील और जिला स्तर के पदाधिकारियों का शपथ -ग्रहण समारोह भी हुआ। अंत में श्रीसीताराम दरबार मे आरती और विसर्जन गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। विशेष अतिथि कुसुमलता साहू, रेखा साहू, सुनीति पटेल, टोमन साहू सरपंच ग्राम पंचायत परसट्टी, विद्या यादव पूर्व सरपंच ग्राम हसदा नम्बर1 और वर्तमान सरपंच जगदीश साहू, चन्द्रिका साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मानस संगठन, राधा साहू महासचिव, मनमोहन साहू वरिष्ठ सलाहकार गरियाबंद जिला के कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.