पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कसहीबाहरा में कथित गबन के पुराने मामले की जांच करने गई जांच टीम काे बंधक बनाने का मामला सामने आया है। जांच टीम सहित पंचायत पदाधिकारियों को शिकायतकर्ता ने ही पंचायत भवन में बंधक बना लिया था। यही नहीं शिकायतकर्ता ने पंचायत भवन में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल आरोपी को पकड़कर उससे माचिस और चाबी छीनकर टीम को छुड़ाया। मामला बुधवार दोपहर 12.30 बजे का बताया जा रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच की शिकायत के बाद पिथौरा पुलिस ने जयराम पटेल के खिलाफ धारा 186, 294, 506, 342 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पिथौरा थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि जयराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कसहीबाहरा में 15 वर्ष पहले पूर्व सरपंच कुमारी बाई के कार्यकाल में 12 लाख रुपए के गबन की शिकायत पूर्व सरपंच जयराम पटेल ने की थी। पूर्व सरपंच की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जनपद पंचायत पिथौरा की ओर से जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम में आरईएस के सब इंजीनियर गौरी शंकर पैकरा, जनपद पंचायत के करारोपण अधिकारी आरएल भारती और स्वच्छता प्रभारी अशोक साहू को शामिल किया गया था। जांच टीम शिकायतकर्ता को पूर्व में ही नोटिस देकर 6 जनवरी को मामले की जांच के लिए ग्राम पंचायत पहुंची थी।
ताला-चाबी और पेट्रोल लेकर पहुंचा शिकायतकर्ता
जांच दल में शामिल अशोक साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता को जांच दल के आने की सूचना पहले ही दे दी गई थी। बुधवार की सुबह 11 टीम पंचायत भवन पहुंची। यहां पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ शिकायतकर्ता का इंतजार किया गया, लेकिन वह नहीं पहुंचा। इसके बाद एक कर्मचारी को उसे बुलाने के लिए घर भेजा गया। इसके कुछ देर बाद ही जयराम घर से ही ताला-चाबी और पेट्रोल लेकर पंचायत भवन पहुंचा। उसने चैनल गेट खींचकर ताला लगा दिया और गाली देने लगा। इसके बाद वह पेट्रोल छिड़कने लगा, तो ग्रामीणों ने आवाज लगाई और उसे ऐसा करने से रोका। इसके बाद ग्रामीणों ने ही उससे चाबी छीनकर ताला खोला, जिसके बाद हम सभी बाहर निकले।
पंचायत भवन के भीतर मौजूद थे 50 से अधिक लोग, मची थी भगदड़
इधर, पिथौरा थाने में की गई लिखित शिकायत में ग्राम पंचायत के सरपंच युगल किशोर यादव ने बताया कि घटना के दौरान पंचायत भवन में 50 से अधिक लोग मौजूद थे। पूर्व सरपंच ने जैसे ही ताला लगाकर पेट्रोल छिड़कना शुरू किया तो बाहर से ग्रामीणों ने आवाज देकर इसकी सूचना दी। इतना सुनते ही पंचायत भवन के भीतर भगदड़ मच गई।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.