सिविल अस्पताल नगरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम:टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण

नगरीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

साेमवार काे सिविल अस्पताल नगरी में सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन, कार्यक्रम के बीआरपी, एमटी का समुदाय व्यवहार परिवर्तन संचार और सामुदायिक गतिशीलता पर प्रशिक्षण किया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर आरके रामटेके बीईटीओ मगरलोड सह प्रभारी मीडिया अधिकारी धमतरी और स्वाति जिला प्रभारी यूनिसेफ ने प्रशिक्षण दिया।

इसमें कोविड टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने व आगामी रुटीन टीकाकरण को चरणबद्ध तरीके से प्लान करने के लिए प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के दाैरान विकासखंड कार्यक्रम प्रबन्धक हितेंद्र साहू ने उदाहरण के साथ व्यवहार परिवर्तन संचार को परिभाषित करते हुए उसके विभिन्न चरणों के बारे में बताया।

बीएमओ डॉ. डीआर ठाकुर ने सामुदायिक गतिशीलता के बारे में बताते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम तभी सफल होता है, जब समुदाय उस कार्यक्रम को अपनाता है, वर्तमान उदाहरण स्वच्छ भारत मिशन है, किन्तु इससे पहले समुदाय का व्यवहार परिवर्तन के लिए संचार आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान बीईटीओ एलआर नागेश उपस्थित रहे।