ग्राम लोहरसी में शनिवार रात समारू राम साहू और हेमंत तारक के घर अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। पांडुका पुलिस जांच में जुट गई है। दाैलत साहू अपने घर पर पढ़ाई कर रहा था। उसी वक्त अपने घर की खिड़की से देखा कि समारू राम के घर पर आग लगी है।
उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग को बुझाई, तब तक पूरी घर जलकर राख हो गया था। इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन समारू राम के घर घरेलू सामान, राशन, कपड़े जल गए। हेमंत तारक के घर के सामने छपरी जल गई। पीड़ित परिजनों को आग लगने की भनक भी नहीं थी। जैसे ही लोगों ने आवाज लगाई तो घर के पीछे तरफ से बच्चों के साथ बाहर निकलकर जान बचाई। जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने पीड़ितों को सहायता दिलाने की बात कही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.