पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का मामला:एमबीबीएस सेकंड-थर्ड ईयर के 360 छात्र नहीं कर रहे क्लास अटेंड, सबको नोटिस

रायपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड व थर्ड ईयर के 360 छात्र-छात्राएं अगस्त से क्लास अटेंड नहीं कर रहे हैं। इन सभी छात्रों को डीन ने नोटिस जारी की है। - Dainik Bhaskar
पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड व थर्ड ईयर के 360 छात्र-छात्राएं अगस्त से क्लास अटेंड नहीं कर रहे हैं। इन सभी छात्रों को डीन ने नोटिस जारी की है।

पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड व थर्ड ईयर के 360 छात्र-छात्राएं अगस्त से क्लास अटेंड नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं यह सभी मेडिकल छात्र किसी क्लीनिकल पोस्टिंग में अस्पताल भी नहीं जा रहे। वार्ड लिविंग से भी गायब हैं। इन सभी छात्रों को डीन ने नोटिस जारी की है। दोनों बैच के छात्रों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वे तत्काल कक्षाओं में उपस्थित हों। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जनवरी-फरवरी में होने वाली परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार एमबीबीएस द्वितीय वर्ष यानी 2020 की पूरी बैच को 22 जुलाई को भी ऐसी ही चेतावनी जारी की गई थी। इसके बाद भी छात्र लापरवाही बरत रहे हैं। मेडिकल में ज्यादा पढ़ाई होने के बावजूद छात्र सामूहिक क्लास बंक कर रहे हैं। उनके इस रवैये से कॉलेज प्रबंधन भी परेशान हो गया है। सेकंड ईयर से अस्पताल के वार्डों में छात्रों की क्लीनिकल पोस्टिंग भी होती है, जिसमें वे मरीजों की बीमारियों के बारे में जान सकें। लेकिन ड्यूटी लगने के बाद भी वे वहां नहीं जा रहे। संबंधित विभाग के एचओडी की शिकायत के बाद रायपुर मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया ने सभी छात्रों को अंतिम नोटिस जारी कर दी है।

पैरेंट्स को देंगे सूचना
एमबीबीएस छात्रों की इस लापरवाही की सूचना उनके पैरेंट्स को भी दी जाएगी। नीट यूजी की कड़ी स्पर्धा के बाद इन छात्रों का एडमिशन रायपुर मेडिकल कॉलेज में हुआ है। छात्रों की ऐसी लापरवाही से उनके पैरेंट्स अंजान हैं। ऐसे में छात्रों के पालकों को क्लास बंक होने की खबर देंगे। पैरेंट्स को बताएंगे कि क्लास छोड़ने वालों के खिलाफ दंडात्मक व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है, जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे। इधर दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि प्रदेश ही नहीं देशभर में एमबीबीएस की सीटें लगातार बढ़ने की वजह से क्वालिटी में गिरावट आ रही है।

खबरें और भी हैं...