रायपुर के कारोबारी ने खुद पर डाला पेट्रोल:दुकानदार बोला-आज तो खुद को आग ही लगा लूंगा, निगम की कार्रवाई के बाद किया बवाल

रायपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रायपुर के एक दुकानदार ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। खुद को आग लगाने ही वाला था कि मौके पर मौजूद उसके कर्मचारियों ने उसे रोका। पुलिस ने भी कारोबारी को संभाला। कारोबारी यहां नहीं रुका उसने केरोसिन पी लिया और जान देने की कोशिश की। ये सब इस वजह से क्योंकि वो बार-बार अपनी दुकान पर हो रही निगम की कार्रवाई से परेशान था।

खबर में आगे बढ़ने से पहले पोल पर वोट कर आप अपनी राय दे सकते हैं..

दरअसल मंगलवार को शहर के बहुत से इलाकों में निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता घूम रहा था। VIP रोड के ग्वाला स्वीट्स भी निगम के अफसर पहुंचे। पार्किंग की बात को लेकर निगम के अफसरों ने कारोबारी को फटकार लगाई, दुकान सील करने लगे। इस पर दुकानदार विनय भार्गव ने कहा- मैंने पार्किंग की व्यवस्था ठीक रखने के लिए गार्ड रखे हैं। बार-बार मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है क्योंकि मेरी दुकान चलती है।

बीजेपी नेता गौरीशंकर भी मौके पर पुहंचे।
बीजेपी नेता गौरीशंकर भी मौके पर पुहंचे।

कारोबारी विनय के केरोसिन पी लेने की वजह से पुलिस ने उसे वहां से हटाया और फौरन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है। कारोबारी ने लिखित शिकायत में कहा है कि बार-बार नगर निगम की तरफ से की जा रही कार्रवाई की वजह से वो परेशान है आगे यदि उसे परेशान किया गया तो आत्मदाह करेगा।

कारोबारी की शिकायत।
कारोबारी की शिकायत।

सदर बाजार में क्यों नहीं देते नोटिस
VIP रोड की दुकानों के पास मंगलवार को जब ये विवाद बढ़ा तो भाजपा के नेता गौरीशंकर श्रीवास मौके पर पहुंचे। श्रीवास ने कहा कि पार्किंग का बहाना कर कारोबारियों को तंग किया जा रहा है। सदर बाजार में भी कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वहां तो कभी नोटिस नहीं दिया जाता वहां निगम कार्रवाई क्यों नहीं करता। गरीब ठेले खोमचे वालों और दुकानदारों पर ही इनकी नियमावली लागू होती है।

7 दुकानें सील
निगम कारोबारियों के विरोध के बाद भी नहीं रुका। VIP रोड़ स्थित 7 दुकानों को सील किए जाने की खबर है। अवैध कब्जा, पार्किंग, बिना अनुमति के दुकान लगाने जैसे मामलों में कार्रवाई की गई है। मंगलवार को ही तेलीबांधा और BTI ग्राउंड के ठेलों को हटाने का एक्शन किया गया, यहां भी निगम को भारी विरोध झेलना पड़ा है।

दुकानदार ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

इस मामले में दुकानदार ने मुख्यमंत्री भू्पेश बघेल से भी शिकायत की है। विनय भार्गव का कहना है कि मेरी ख्याति मिलने की वजह से कुछ लोग मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। उसका कहना था कि निगम यहां से बड़ी-बड़ी गाड़ियों को रोके, मगर निगम ऐसा नहीं कर रहा और मुझ पर पार्किंग को लेकर आरोप लगाए जा चुके हैं। जबकि मैंने खुद ही यहां से बड़ी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही रोकने की मांग की थी।

निगम की तानाशाही से कारोबारी जहर पीने मजबूर

वहीं इस मसले पर रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा है कि नगर निगम की तानाशाही से त्रस्त कारोबारी जहर पीने मजबूर हैं। राजधानी की जनता तथा छोटे छोटे कारोबारी बुरी तरह प्रताड़ित हैं। अवैध कब्जेदारी का धंधा चलवाया जा रहा है और दूसरी तरफ कुछ लोगों को टारगेट कर ऐसा जुल्म ढाया जा रहा है कि वे जान देने के लिए विवश हो रहे हैं। यह कैसा दोहरा मापदंड है।

BTI ग्राउंड के पास भी हुआ बवाल

मंगलवार को निगम का अमला BTI ग्राउंड के पास लगने वाले ठेलों को हटाने भी पहुंचा। यहां दुकानदारों ने सड़क पर बैठकर बवाल कर दिया। सारा ट्रैफिक रोक दिया। दुकानदारों ने कहा कि हमें ठेला लगाने के लिए जगह दिए बिना हमारे ठेले जब्त किए जा रहे हैं। निगम ने इस सड़क पर ट्रैफिक की समस्या पैदा हाेने की वजह से यहां कार्रवाई करना तय किया है। दुकानदारों और निगम कर्मियों के बीच यहां भी विवाद जारी है।

जमीन बचाने कब्जाधारी का हाई वोल्टेज ड्रामा

2 महीने पहले कांकेर जिले में एक युवक खुद पर मिट्टी तेल डालकर घर की छत पर चढ़ गया और आग लगाकर कूदने की धमकी देने लगा था। करीब डेढ़ से 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बताया जा रहा है कि, आदिवासी समाज के भवन बनाने के लिए जो जमीन आरक्षित की गई है वहां वह कब्जा कर रखा था। जिसे प्रशासन की टीम हटाने के लिए पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक, दुर्गुकोंदल का रहने वाला युवक मुन्ना सिन्हा ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा था। यह जमीन आदिवासी समाज को उनके गोंडवाना भवन बनाने के लिए आरक्षित की गई है। इस जमीन को खाली करवाने कब्जाधारी को नोटिस भी दिया गया था। कब्जा नही छोड़ने पर शुक्रवार को राजस्व अमले की टीम कब्जा हटाने पहुंची। जिसके बाद युवक प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज हो गया। टीम से पहले तो जमकर बहस किया।

जब बात नहीं बनी तो सुसाइड करने की धमकी देने लगा। अपने घर के दूसरे माले में चढ़ गया। फिर , खुदपर मिट्टीतेल डालकर आग लगाकर कूदने की धमकी देने लगा। कब्जाधारी की इस हरकत को देखकर राजस्व अमला भी कब्जा हटाने की कार्यवाही रोक दिया। जिसके बाद किसी तरह से युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा गया है। करीब 2 घंटे तक युवक का यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

खबरें और भी हैं...